Purvanchal Festival Maati

June 06, 2023

Purvanchal News

शिविर में 600 बच्चों ने प्रतिभा दिखाई

नोएडा। माटी की ओर से द मिलेनियम स्कूल, नोएडा में ‘बच्चों का माटी समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर एवं समापन समारोह में दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों के 600 बच्चों और उनके माता-पिता ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई।

समापन समारोह की अध्यक्षता माटी न्यास के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने की। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा तथा दिल्ली विधायक दिलीप पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि एनडीएमसी क्षेत्र इलेक्ट्रिसिटी शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष, शलभ कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर नागेंद्र सिंह रहे।

Purvanchal Festival Maati

इस अवसर पर राम बहादुर राय ने बच्चों को माता-पिता और विशेषकर मां का आदर और सम्मान करने की सीख दी। दिलीप पांडेय ने लाइव उदाहरणों और प्रदर्शन द्वारा उत्साहित बालकों को एकजुटता और देश के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित किया। साकेत मिश्रा ने बच्चों के जीवन में सफलता के कई गुरु-मंत्र दिए और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

स्वागत भाषण माटी न्यास के संयोजक आसिफ आजमी की 9 वर्षीय बेटी मनाल ने दिया और आह्वान किया कि “बच्चों का माटी” के साथ जुड़ने के लिए माटी वेबसाइट के नंबर पर कॉल करें। संचालन माटी के सह-संयोजक प्रखर मालवीय कान्हा और विनय सिंह ने किया।

दिनभर चले शिविर में जहां एक ओर बच्चों के लिए ड्राइंग, क्विज, डांस, कविता पाठ तथा निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं, योग तथा शिष्टाचार पर पाठ, पेपर आर्ट की वर्कशॉप और जादू का खेल जैस मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के साथ आए परिजनों के लिए एक अति विशिष्ट पैनल द्वारा संवाद और काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें बिग्रेडियर रजनीश त्रिवेदी, कारगिल शहीद कैप्टन सुमित रॉय की माता स्वप्ना रॉय, इंजीनियरिंग फ़ैकल्टी, जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफ़ेसर अब्दुल कयुम अंसारी तथा फिजीशियन डॉ ज़रीन हलीम ने अलग-अलग माता-पिता से बात कर उनको बच्चे की परवरिश और करियर को लेकर सलाह दी।

Purvanchal Festival Maati

प्रतियोगिता में विजयी छात्रों के नाम

ड्राइंग (कक्षा 3 से 5)

  1. आरूष बरनवाल - द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल
  2. कनिका भाटी - दिशा पब्लिक स्कूल
  3. अनन्या - राजधानी कॉन्वेंट स्कूल

ड्राइंग (कक्षा 5 से 8)

  1. आदर्श दूबे- गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  2. अंश दूबे - गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  3. लीननशी- गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल

क्विज़ (कक्षा 3 से 5)

  1. यशवी जैन - अमेटी इंटरनेशनल स्कूल
  2. श्रेया - राजधानी कॉन्वेंट स्कूल
  3. शिवांश गुप्ता - डेविड मॉडल जूनियर हाई स्कूल

क्विज़ (कक्षा 5 से 8)

  1. अरसलान - डॉन बॉसको स्कूल
  2. कुमार सिद्धांत - राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय
  3. शुभम चौधरी - रेडियंट अकैडिमी

डांस (कक्षा 3 से 5)

  1. अभिराज रॉय - तानसेन संगीत महाविद्यालय
  2. काव्य वर्मा - एस के वी
  3. अनीश श्रीवास्तव - द मिलेनियम स्कूल

डांस (कक्षा 5 से 8)

  1. मानवी राजन - अर्वाचीन स्कूल
  2. एकता - गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल
  3. दीपशिखा - एस के वी

कविता पाठ (कक्षा 3 से 5)

  1. नविका अरोड़ा - द मिलेनियम स्कूल
  2. रिशभ - राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय
  3. अंश कुमार - सालवेशन ट्री स्कूल

निबंध लेखन (कक्षा 5 से 8)

  1. सियोना बी कुमार - बी एल एस वर्ल्ड स्कूल
  2. श्रेयासी - गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  3. यहवी - द मिलेनियम स्कूल
Membership Registration